Yojana Labh

www.yojanalabh.com/

|छत्तीसगढ़| महतारी दुलार योजना: ऑनलाइन आवेदन | CG Mahtari Dular Scheme

महतारी दुलार योजना ऑनलाइन आवेदन | CG Mahtari Dular Scheme Online Registration | महतारी दुलार योजना आवेदन पत्र | Mahtari Dular Scheme Chhattigarh |



छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विद्यार्थियों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को 500 रुपये से 1000 रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से महतारी दुलार योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज़, आवेदन की प्रक्रिया स्पष्ट करने जा रहे हैं। CG Mahtari Dular Scheme से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारा आर्टिकल अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ना होगा।

CG Mahtari Dular Scheme

इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 में की गई। इस योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चों को लाभ दिया जाएगा जिनके माता या पिता की या दोनों का निधन कोविड-19 की वजह से हो गया हो। इन सभी बच्चों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराई जाएंगी। CG Mahtari Dular Scheme के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को 500 रुपये प्रतिमाह और 9 से 12 तक के बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत जो बच्चे निजी स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं यदि वे उसी स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं और साथ ही उनके पास राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का विकल्प भी रखना।

  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।
  • महतारी दुलार योजना के तहत स्कूलों के बच्चों की फीस का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जाएगा और इस मदद से उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।

महतारी दुलार योजना के मुख्य तथ्य

इस योजना के मुख्य तथ्य निम्नलिखित हैं:-

योजना का नामछत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023
किसके द्वारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यकोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी
योजना का लाभकोविड-19 के कारण माता-पिता को खोने वाले बच्चों का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा
योजना के लाभार्थीछत्तीसगढ़ के अनाथ बच्चे
योजना का साल2022
छात्रवृत्ति की राशि₹500 / ₹1000
योजना का स्थानछत्तीसगढ़
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटcgstate.gov.in

महतारी दुलार योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कोविड-19 महामारी के कारण जो बेसहारा हुए बच्चों के भविष्य निर्माण किया जा सके। ऐसे बच्चे जिनके परिवार से कोविड-19 की वजह से माता या पिता अथवा दोनों की मौत हो गई हो उन सभी बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा। महतारी दुलार योजना के माध्यम से कोविड-19 महामारी के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करें। ताकि सभी पात्र बच्चे आर्थिक सहायता लेकर खुद को सुरक्षित रख कर अपनी पढ़ाई कर सकें और अपना भविष्य बना सकते हैं।

  • इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बच्चों को आर्थिक रूप से सहायता मुहैया कराई जाएगी।
  • CG Mahtari Dular Scheme  के तहत कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च छत्तीसगढ़ सरकार अब वहन करेगी। 
  • इस योजना के अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले ऐसे बच्चों को 500 रुपये प्रति माह और कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को 1000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

2373 छात्रों के खातों में 1.65 करोड़ रुपये भेजे गए

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि कोविड-19 से प्रभावित हुए बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी दुलार योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से इन सभी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा अब तक इस योजना का लाभ लगभग 2373 छात्रों को प्राप्त हुआ है। इन सभी छात्रों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से कुल 1 करोड 65 लाख 95 हजार की धनराशि हस्तांतरित की गई है। इस योजना के माध्यम से कोविड-19 से प्रभावित बच्चों को शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा जिससे वह अपने जीवन में सुधार लाने में सक्षम रहेंगे।

Scholarship Under Chhattisgarh Mahtari Dular Scheme

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कोविड-19 के कारण अनाथ बच्चों के लिए महतारी दुलार योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से निजी स्कूल या सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को 500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाएगी और कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को 1000 रुपये प्रतिमाह की धनराशि प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा उन बच्चों को भी फायदा देने की योजना रखी है। जिनके परिवार के सदस्य की मृत्यु हो गई हो उन बच्चों को भी शिक्षा की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाएगी

इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ महतारी दुलारी योजना के अंतर्गत बेसहारा हुए ऐसे बच्चों को राज्य में प्रारंभ किए गए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ना चाहते हैं तो आपको उसमें आवेदन करवाना होगा तो उन्हें प्राथमिकता का प्रवेश दिया जाएगा।। CG Mahtari Dular Scheme योजना के माध्यम से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। उन पात्र बच्चों को प्रदेश के शासकीय स्कूलों में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना से बच्चों को काफी लाभ पहुंचेगा जिससे वह अपने आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकेंगे।

Benefits Of CG Mahtari Dular Scheme

इस योजना के लाभ निम्नलिखित हैं:-

  • इस योजना छत्तीसगढ़ महतारी दुलारी योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई है।
  • उन सभी बच्चों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत जिनके माता-पिता या फिर अभिभावक की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई हो उन सब को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • Mahtari Dular Scheme Chattisgarh के माध्यम से 1 से 8 कक्षा के बच्चों को ₹500 प्रति माह और 9 से 12 तक के बच्चों को ₹1000 प्रति माह की छात्रवृत्ति राज्य सरकार द्वारा प्रदान जाएगी।
  • इस योजना में ऐसे बच्चे जिनके परिवार में कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो गई है उनकी पढ़ाई का जिम्मा भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि सीधे लाभार्थी के खातों में जमा की जाएगी।
  • प्रदेश के बच्चों को पहली कक्षा से लेकर कॉलेज तक निशुल्क शिक्षा भी इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना में ऐसे बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश में प्राथमिकता मिलेगी उनको किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ेगी।
  • इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना आवेदन सकते हैं।

महतारी दुलार योजना की विशेषताएं

राज्य सरकार द्वारा की गई इस योजना की विशेषताएं को इस प्रकार हैं:-

  • इस योजना की शुरुआत महतारी दुलारी योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया गया है।
  • जिन बच्चों की परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य की मृत्यु कोरोनवायरस के कारण हुई है।ऐसे बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। 
  • राज्य सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि और उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री की यह संवेदनशील पहल इन बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण में काफी मददगार साबित होगी।
  • महतारी दुलार योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ वे सभी बच्चे उठा पाएंगे जिनके माता-पिता या फिर अभिभावक की मृत्यु हो गई हो।
  • Mahtari Dular Scheme CG मैं ऐसे बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश में प्राथमिकता मिलेगी उनसे किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से 1 से 8 कक्षा के बच्चों को ₹500 प्रति माह और 9 से 12 तक के बच्चों को ₹1000 प्रति माह की छात्रवृत्ति राज्य सरकार द्वारा प्रदान जाएगी।
  • विद्यार्थियों को काफी लाभ पहुंचेगा जिससे वे अपने आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से बच्चे आत्मनिर्भर भी बनेंगे और उनको किसी भी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • निजी स्कूल में पढऩे वाले छात्रों को सरकार स्कॉलरशिप देने के साथ उनका स्कूल फीस भी वहन करेगी।
  • इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन आसानी से करवा सकते हैं।

महतारी दुलार योजना के तहत पात्रता 

वह सभी व्यक्ति को इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए पात्रता को पूरा करना होगा:-

  • इच्छुक लाभार्थी का छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना में सिर्फ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी बच्चे ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना में जिन बच्चों के माता या पिता या माता-पिता दोनों की मृत्यु कोविड-19 से हुई हो।
  • ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा प्राप्त करने हेतु आयु संबंधी पात्रता रखता हो।
  • जिनके घर में कमाने वाले वयस्क सदस्य की मृत्यु कोविड-19 से हुई और अब उनका भरण-पोषण करने वाला कोई नहीं।

Important Documents

महतारी दुलार योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज ये है:-

  • आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पात्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पता
  • आवेदक का मोबाइल नंबर 

महतारी दुलार योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया


इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा। क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अभी सिर्फ महतारी दुलार योजना की घोषणा की गई है। अभी इसकी आवेदन की प्रक्रिया जारी नहीं की गई है। जैसे ही इसकी आवेदन की प्रक्रिया जारी की जाएंगी वैसी ही हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया स्पष्ट करेंगे। यदि तब तक आप को इस योजना से संबंधित कोई भी कठिनाई आती है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment