Yojana Labh

www.yojanalabh.com/

|PMKVY| प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana:- देश मे रोज़गार के अवसरो मे वृद्धि करने के लिए केन्द्र सरकार का निरन्तर प्रयास जारी है इसके लिए सरकार द्वारा कई मह्तवपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोज़गार प्राप्त हो सके। इन्ही मे से एक PM Kaushal Vikas Yojana है। इस योजना के माध्यम से बेरोज़गार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कि युवाओं को रोज़गार प्रदान कर देश मे बेरोज़गारी दर मे कमी की जा सके। PMKVY के तहत दसवीं या बारहवी पास छात्र या वह जो छात्र जिन्होने अपनी पढ़ाई बीच मे छोड़ दी है। वह सभी छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रोज़गार प्राप्त कर सकेगें।



इच्छुक लाभार्थी इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें। आज हम आपको इस आर्टिकल मे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से सम्बन्धित सभी मह्तवपूर्ण जानकारी देने जा रहे है साथ ही हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराएगें। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अन्त तक अवश्य पढ़े।

PM Kaushal Vikas Yojana

Table of Contents

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2024

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा साल 2015 को विश्व कौशल दिवस के अवसर पर कौशल विकास योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना संचालन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम यानी NSDC (National Skill Development Corporation) द्वारा किया जाता है। इसके लिए अगल से एक मंत्रालय की स्थापना की गई है जिसका नाम कौशल विकास एंव उद्यमिता मंत्रालय है। इस योजना के तहत देश के बेरोज़गार युवाओं को कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटीशियन, हार्डवेयर, फूड प्रेसेसिंग, फर्नीचर, एंव फिटिंग हैंडीक्राफ्ट, जेम्स एंव ज्वेलरी लेदर टेक्नोलॉजी ईत्यादि जैसे 40 प्रकार की तकनीकी क्षेत्र का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। देश के युवा अपनी इच्छा के अनुसार जिस भी पाठ्यक्रम मे प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है

तो वह इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर pmkvyofficial.org जाकर आवेदन कर सकते है और प्रशिक्षण प्राप्त कर रोज़गार प्राप्त कर सकते है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत केन्द्र सरकार ने देश के प्रत्येक राज्य मे प्रशिक्षण केन्द्र खुलवा दिए है जिसमे लाभार्थी निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें। Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2024 के तहत केन्द्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमो की व्यवस्था करती है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

Latest Update:- PMKVY 4.0 की शुरूआत, खोले जाएगें 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर

केन्द्रीय वित्ती मंत्री निर्णला सीतारण ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए अपने भाषण मे कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा की आने वाले 3 सालो मे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत की जाएगी। इस योजना के माध्यम से लाखो युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा साथ ही यह भी बताया कि इसके लिए देशभर मे 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर भी खोले जाएगें। जहां पर उचित प्रकार से युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी वित्तीय मंत्री ने बताया कि युवाओ को ऑन जॉब प्रशिक्षण उद्योग, साझेदारी और उद्योग की जरूरतो के साथ पाठ्यक्रमो के संरेखण पर जोर भी दिया जाएगा पीएमकेवीवाई 4.0 को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रोबोटिक्स, मेट्रोनिक्स, कोडिंग, एआई, आईओटी, और 3डी

जैसे आधुनिक पाठ्यक्रमो को भी सम्मिलित किया जाएगा इसके अलावा प्रिंटिंग, ड्रोन, और सॉफ्ट स्किल, के बारे मे भी युवाओं को घर बैठे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा स्किल इंडिया डिजिटल कार्यक्रम के तहत सभी युवाओं को प्रैक्टिस कोर्स भी कराया जाएगा। जहां सभी युवाओं को प्रति माह 8000 रूपेय भी प्रदान किया जाएगें।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024 की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामPradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0
आरम्भ की गईप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा
कब आरम्भ की गईवर्ष 2015
मंत्रालयकौशल विकास एंव उद्यमिता मंत्रालय
वर्ष2024
लाभार्थीदेश के बेरोज़गार युवा
उद्देश्यबेरोज़गार युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमो मे प्रशिक्षण प्रदान कर रोज़गार उपलब्ध कराना।
ट्रेनिंग पार्टनर्स की संख्या32000
ट्रेनिंग क्षेत्रो की संख्या40
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशयल वेबसाइट 
टोल फ्री नम्बर08800055555

PM Kaushal Vikas Yojana 2024 का उद्देश्य

जैसा की आप सभी जानते है देश मे बहुत से ऐसे युवा है जो बेरोज़गार है और कुछ युवा आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण रोज़गार प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण भी नही प्राप्त कर सकते है युवाओं की इस स्थिति को दैखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा पीएम कौशल विकास योजना की शुरूआती की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र पर ट्रेनिंग प्रदान करना और उनका रोज़गार उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से देश के सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्यता के आधार पर रोज़गार दिया जाएगा।

PMKVY 2024 के माध्यम से युवाओं को प्रासंगिक, सार्थक, तथा कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान करके युवाओं के लिए कौशल उन्नति के लिए प्रोत्साहित करना और युवाओं को युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करना और भारत देश उन्नति की ओर ले जाना यह देश के युवाओं को उनके कौशल के मामले मे विकसित करने मे मदद करेगा।

प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की मॉनिटरिंग

  • प्रोजेक्ट बनाने के बाद एसपीआई द्वारा सभी कैंडिटेट को एनरोल किया जाएगा
  • प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन मे एसपीआईए द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी।
  • वह प्रोजेक्ट जो अप्रूवल के बाद निर्धारित समय मे आरम्भ नही किये गये है उनको रद्द कर दिया जाएगा।
  • अगर प्रोजेक्ट सही प्रकार से नही संचालित किया जाएगें तो इस स्थिति उनको दोबारा आरम्भ भी किया जा सकता है एंव बंद भी किया जा सकता है।
  • योजना की मॉनिटरिंग मे एनएसडीसी एसएसडीएम एंव डीएससी भाग लेगा।
  • कार्यान्वय एंजेसी द्वारा प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य है।

PM Kaushal Vikas Yojana 2024 के मह्तवपूर्ण बिंदु

  • इस योजना के तहत देश के वह युवा जिन्होने पढ़ाई बीच मे छोड़ दी हो या केवल दसवी, बारहवी तक की पढ़ाई की हो उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इस योजना का संचालन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा किया जाएगा।
  • केन्द्र सरकार द्वारा इसके लिए एक अलग से कौशल विकास एंव उद्यमिता मंत्रालय की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से सम्पूर्ण प्रशिक्षण व अन्य योजनाएं की मॉनिटरिंग की जाएगी।
  • कौशल विकास प्रशिक्षण नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) व उदयोगो के मानको के आधार पर किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत पहले वर्ष से ही देश के 1 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसकी सफलता को देखते हुए केन्द्रीय मंत्रीमंडल द्वारा इसका विस्तार किया गया है।
  • योजना के तहत कौशल प्राप्त करने वाले युवा को 8000 रूपेय प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा।

पीएम कौशल विकास योजना के अवयव

  • शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग
  • रिकॉग्निशन ऑफ प्रियोर लर्निंग
  • स्पेशल प्रोजेक्ट
  • कौशल एंव रोज़गार मेला
  • प्लेसमेंट एंव वित्तीय सहायता
  • कंटीन्यूअस मॉनिटरिंग।
  • स्टैडर्ड राइम्स ब्रांडिग एंव कम्यूनिकेशन।

PM Kaushal Vikas Yojana मे पाठ्यक्रमो की सूचीं

  • स्किल कॉंसिल फॉर पर्सन बिद डिसेबलिटी कोर्स
  • हॉस्पिटैलिटी तथा टयूरिज्म कोर्स
  • टेक्सटाइल्स कोर्स
  • टेलीकॉम कोर्स
  • सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
  • रबर कोस्स
  • रबर कोर्स
  • रिटेल कोर्स
  • पावर इंडस्ट्री कोर्स
  • प्लंबिंग कोर्स
  • माइनिंग कोर्स
  • एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स
  • लॉजिस्टिक्स कोर्स।
  • लाइफ साइंस कोर्स
  • लीठेर कोर्स
  • आईटी कोर्स
  • आयरन व स्टील कोर्स
  • भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स
  • स्वास्थ्य देखभाल कोर्ष
  • ग्रीन कोर्स जॉब
  • जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स
  • फ्रनीचर तथा फिंटिग कोर्स
  • फूड प्रोसेंग इंडस्ट्री कोर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक कोर्स
  • निर्माण कोर्स
  • माल तथा पूंजी कोर्स
  • बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  • बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  • सुंदरता तथा वैलनेस
  • मोटर वाहन कोर्स
  • परिधान कोर्स
  • कृषि कोर्स।

सेक्टर स्किल काउंसिल

  • एग्रीकल्चर सेक्टर स्किल काउसंलिग ऑफ इंडिया
  • अपैरक मेडक यूपीएस एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसलिंग
  • ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसलिंग
  • ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर क्लिक काउंसलिंग।
  • बीएफएसआई सेक्टर स्किल काउंसलिंग ऑफ इंडिया।
  • कैपिटल गुड्स स्किल काउंसलिंग।
  • कंस्ट्रक्शन स्किल डेवलेपमेंट काउंसलिंग ऑफ इंडिया।
  • डोमेस्टिक वर्कर्स सेक्टर स्किल कांउसिल।
  • इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर स्किल काउंसलिंग।
  • फूड इंडस्ट्री कैपेसिटी एंड स्किल इनिशिएटिव
  • फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसलिंग।
  • जेम एंड ज्वैलरी स्किल काउंसलिंग ऑफ इंडिया।
  • हैंडिक्राफ्ट एंड कॉरपोरेट सेक्टर स्किल काउंसलिंग।
  • हेल्थ सेक्टर स्किल काउंसलिंग।
  • इंडियन आयरन एंड स्टील काउंसलिंग।
  • इंडियान प्लंबिंग स्किल काउंसलिंग।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विपमेंट क्लिक काउंसलिंग।
  • आईटी सेक्टर या ITeS सेक्टर काउंसलिंग
  • लेदर सेक्टर स्किल काउंसलिंग।
  • लाइफ साइंसेज सेक्टर स्किल डेवलेपमेंट काउंसलिंग।
  • लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसलिंग।
  • मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल काउंसलिंग।
  • माइनिंग सेक्टर स्किल काउंसलिंग ऑफ इंडिया।
  • पावर सेक्टर स्किल काउंसलिंग।
  • रिटेलर्स एसोसिएशन स्किल काउंसलिंग ऑफ इंडिया।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ दसवीं बारहवी पास छात्र या वह छात्र जिन्होने पढ़ाई बीच मे ही छोड़ दी है उनको कौशल प्रशिक्षम दिया जाएगा।
  • प्रशिक्षित युवाओं को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जिससे उनका आसानी से रोज़गार प्राप्त होगा।
  • जिससे युवा देश विदेश मे भी रोज़गार के अवसर प्राप्त कर सकेगें।
  • युवाओ को उनको योग्यता के आधार पर रोज़गार दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत युवाओं को 40 विभिन्न प्रकार के क्षेत्रो मे ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • PM Kaushal Vikas Yojana हर 5 वर्ष के लिए संचालित की जाती है जिसमे युवाओं के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमो की व्यवस्था की जाती है।
  • योजना के माध्यम से युवाओं को रोज़गार के अवसर प्राप्त होगें जिससे देश मे बेरोज़गारी दर मे कमी आएगी।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0 की पात्रता

  • पीएमकेवीवाई योजना मे आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक स्कूल से ड्रॉप आउट छात्र इस योजना के लिए पात्र होगें।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी पास होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ राज्य के बेरोज़गार युवाओं को प्राप्त होगा जिनके पास रोज़गार का साधन उपलब्ध नही है।

पीएम कौशल विकास योजना की पात्रता

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक पासबुक।
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नम्बर।
  • ईमेल आईडी।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

PM Kaushal Vikas Yojana 4.0 के तहत पंजीकरण करने की प्रक्रिया

देश के इच्छुक युवा PM Kaushal Vikas Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह निम्नलिखित ऑनलाइन प्रक्रिया का अनुसरण करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें।

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की Official Website पर जाना है।
  • वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुलेगा।
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0
  • होम पेज पर आपको क्लिंक लिंक के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ अन्य विकल्प खुलेगें।
  • जिनमे से आपको स्किलं इंडिया विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने स्किल इंडिया पोर्टल वाला पेज खुलेगा जिसमे आपको रजिस्टर एज़ कैंडिडैट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • जैसे- व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा सम्बन्धित जानकारी, आवासीय सम्बन्धित जानकारी ईत्यादि।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसका उपयोग करके आप लॉगिन कर लेना है।
  • इस प्रकार आप इस योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेगें।

पीएम कौशल विकास योजना के अन्तर्गत ट्रेनिंग सेंटर ढूंढने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पीएमकेवीवाई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Find a Training Center टैब पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सर्च बाय सेक्टर, सर्च बाय जॉब रोल सर्च बाय लोकेशन मे से किसी एक का चयन करना है।
  • अब आपको पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने ट्रेनिंग सेंटर से सम्बन्धित जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी ट्रेनिंग सेंटर ढूंढ सकेगें।
रोज़गार एंव कौशल मेले से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको कैंडिडैट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रोज़गार व कौशल मेले के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आप रोज़गार एंव कौशल मेले से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकेगें।
सम्पर्क विवरण-

अगर आप पीएम कौशल विकास योजना से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर आप किसी समस्या का सामना कर रहे है तो आप कौशल विकास एंव उद्यमिता मंत्रालय द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते है।

Toll Free Helpline Number – 08800055555

पीएमकेबीवाई प्रशिक्षण पार्टनर्स की सूची

इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं का कौशल विकास करने के लिए आरंभ की गई है। PMKVY को आरंभ करने का मुख्य लक्ष्य है कि देश के प्रत्येक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराई जा सके। इन युवाओं को कौशल विकास ट्रेनिंग पार्टनर्स के माध्यम से प्रदान की जाती है। समय-समय पर प्रशिक्षण पार्टनर्स की सूची अपडेट की जाती है और उनमें नए प्रशिक्षण पार्टनर को जोड़ा जाता है एवं कुछ पुराने पार्टनर्स को हटाया जाता है। वर्ष 2020 मैं देश भर में लगभग 30,000 ट्रेनिंग सेंटर से जो कि कुछ इस प्रकार है।

StateDistrictSectorPartner NameNo. of Centers
Uttar PradeshKanpur NagarRetailFuture Sharp Skills Ltd1
HaryanaKurukshetraAutomotiveTecHum International Private Limited3
Uttar PradeshVaranasiTextiles And HandloomsSurabhi Skills Pvt. Ltd.4
KarnatakaDakshina KannadaRetailRetailers Association of India (RAI)89
KarnatakaNA dummy partner 1.12
PunjabFaridkotInfrastructure EquipmentLikith TP26
Himachal PradeshKangraAgricultureSamarth Eduskills Pvt Ltd17
DelhiNew DelhiTourism & HospitalityTata STRIVE21
KarnatakaBengaluru UrbanInfrastructure EquipmentCosmos Manpower Pvt Ltd5
RajasthanJodhpurMiningSCMS40
HaryanaFaridabadApparelSentio Advisory Initiative Private Limited97
TripuraWest TripuraTourism & HospitalityOrion Edutech Private Limited295
MaharashtraThaneLogisticsNidan Technologies Private Limited50
PunjabPatialaRetailDreamland Immigration Co. Pvt. Ltd.6
KarnatakaBengaluru UrbanSportsDummy PIA18
Tamil NaduMaduraiLife SciencesLife Sciences Sector Skill Development Council7
Andhra PradeshKrishnaElectronics and HardwareELECTRONICS SECTOR SKILL COUNCIL OF INDIA109
KarnatakaDakshina KannadaGems and JewelleryGoldsmith Academy Pvt Ltd52
MaharashtraPuneTourism & HospitalityCLR Facility Services6
BiharWest ChamparanConstructionCradle Life Sciences Pvt Ltd10
TripuraWest TripuraApparelValeur Fabtex Private Limited10
MaharashtraAmravatiBFSIDRISHTEE SKILL DEVELOPMENT CENTER PRIVATE LIMITED25
JharkhandRamgarhSecurityDirectorate of Indian Army Veterans (DIAV)108
JharkhandKodarmaAutomotivePossit Skill Organisation30
HaryanaPanipatApparelModelama Skills Private Limited62
Uttar PradeshVaranasiTourism & HospitalityTourism and Hospitality Skill Council9
KarnatakaBengaluru UrbanTourism & HospitalityOrange Tech Solutions28
AssamKarbi AnglongTextiles And HandloomsTextile Sector Skill Council134
RajasthanAlwarInfrastructure EquipmentRam Pratap6
TelanganaRangaReddyIT-ITeSVISRI Technologies & Solutions12
Uttar PradeshAligarhPersons with DisabilityPradeep6
KarnatakaBengaluru UrbanBeauty and WellnessPooja1
KeralaThrissurAgricultureThe Kerala Agro Industries Corporation Limited218
Madhya PradeshSeoniElectronics and HardwareShri Vinayak Creative Fashions Pvt.Ltd34
MaharashtraPuneConstructionCREDAI484
NANAApparelADS SKILLS PVT LTD127
BiharSaranBeauty and WellnessBeauty & Wellness Sector Skill Council223
MaharashtraThaneRetailArrina Education Services Private Limited (Talentedge)159
MaharashtraMumbaiElectronics and HardwareNational Yuva Cooperative Society Limited74
RajasthanJaipurHandicrafts and CarpetJaipur Rugs Foundation96
Andhra PradeshVisakhapatnamApparelIL & FS Skills Development Corporation Limited883
TelanganaRangaReddyTelecomSynchroServe Global Solutions Private Limited104
Uttar PradeshGhaziabadPlumbingIndian Plumbing Skills (IPSC)49
HaryanaRohtakLeatherLeather Sector Skill Council320
KarnatakaBengaluru UrbanHealthcareIndian Air Force8
BiharSiwanElectronics and HardwareAmulett Educational Services Pvt. Ltd.20
Madhya PradeshJabalpurRetailMP State Cooperative Union Ltd3
TelanganaWarangalTelecomTelecom Sector Skill Council310
PunjabLudhianaBeauty and WellnessSRI SRI RURAL DEVELOPMENT PROGRAMME TRUST54
MaharashtraThaneTourism & HospitalityRustomjee Academy for Global carrers282
HaryanaGurgaonPlumbingIndian Plumbing Skills Council(IPSC)1
KeralaKottayamRubberRubber Skill Development Council110
Andhra PradeshKrishnaBeauty and WellnessVLCC healthcare Limited167
BiharPatnaAutomotivePrerna Engineering Education Group Pvt Ltd21
RajasthanJodhpurTelecomEdujobs Academy Pvt Ltd148
Tamil NaduNilgirisAgricultureProwins Agri System8
Uttar PradeshSitapurBFSIMahendra Skills Training & Development Pvt. Ltd.202
HaryanaGurgaonTourism & HospitalityUpdater Services Private Limited4
DelhiSouth DelhiTourism & HospitalityPrimero Skills And Training Pvt.Ltd16
Tamil NaduKarurElectronics and HardwareAaruthal Foundation30
Uttar PradeshFarrukhabadSecurityAWPO112
Uttar PradeshGhaziabadPowerRooman Technologies Private Limited236
AssamKamrupSecurityOlive Heritage Education And Welfare Society7
BiharMuzaffarpurPlumbingLabournet Services India Pvt. Ltd.773
MaharashtraPuneIT-ITeSLaurus Edutech Life Skills Pvt. Ltd.5
KarnatakaMysuruApparelAnkush Thakur39
RajasthanSawai MadhopurAgricultureIndian Society for Agribusiness Professionals (ISAP)19
KarnatakaMysuruApparelDummy Pia 25
Jammu and KashmirPulwamaIT-ITeSCARE COLLEGE12
TelanganaHyderabadDomestic WorkerVolksy Technologies Private Limited60
Tamil NaduKanyakumariRubberREEP Trust66
AssamHailakandiPersons with DisabilityLok Bharti Skilling Solutions Private Limited46
TelanganaRangaReddyAgricultureGMR Varalakshmi Foundation4
DelhiSouth DelhiDomestic WorkerDWSSC19
Uttar PradeshKanpur NagarRetailIACT Education Pvt. Ltd7
KarnatakaNAFood ProcessingAssocom India Private Limited47
DelhiNew DelhiApparelAvante Corporation2
HaryanaGurgaonLogisticsSafeducate Learning Pvt Ltd357
PunjabLudhianaRubberMentor Skills India LLP39
RajasthanJhalawarAgricultureEmpower Pragati20
HaryanaFaridabadConstructionEscorts Skill Development13
DelhiCentral DelhiAutomotiveGandhi Smriti and Darshan Samiti1
NANAIT-ITeSArteva Consulting Private Limited34
West BengalJalpaiguriApparelApparel Training and Design Center78
KeralaErnakulamTelecomIndian Navy13
HaryanaGurgaonTourism & HospitalityLeap Skills Academy Private Limited427
Uttar PradeshGorakhpurIT-ITeSNavjyoti Corporate Solutions13
Arunachal PradeshNA Dummy Tourism and Hospitality Sector Skill Council28
West BengalHowrahConstructionAmbuja Cement Foundation17
Uttar PradeshVaranasiApparelKeshwa Skills Training Institute under Creation India Society23
West BengalJalpaiguriAgricultureVivo Skills & Training4
PunjabLudhianaConstructionAkanksha RPL-Construction29
Uttar PradeshAmbedkar NagarPowerINDRAPRASTHA ACADEMY FOUNDATION7
TelanganaRangaReddyAgricultureSuguna Foundation1
TelanganaHyderabadHealthcareApollo Medskills Limited1
KarnatakaMysuruConstructionDummy Project 3229
JharkhandRanchiGreen JobsSector Council for Green Jobs3
Uttar PradeshMoradabadLogisticsLogistics Skill Council19
RajasthanJaipurGems and JewelleryGems and Jewellery Skill Council of India6
Madhya PradeshDatiaMiningMosaic Network Pvt Ltd136
DelhiNew DelhiSecurityPeregrine Guarding Private Limited1
Uttar PradeshVaranasiRetailNavodaya Institute17
DelhiNew DelhiAgricultureAshpra Skills Private Limited50
Madhya PradeshVidishaElectronics and HardwareAISECT Skills Mission201
RajasthanJaipurSecuritySSSDC70
TripuraWest TripuraRubberThe Rubber Board92
BiharPurniaLife SciencesSatya Sri Sai Social Welfare Trust4
Uttar PradeshBastiFurniture and FittingsFurniture & Fittings Skill Council570
HaryanaGurgaonFurniture and FittingsMahesh Pandey8
KarnatakaMysuruApparelBlind Bind1
Uttar PradeshGautam Buddha NagarBeauty and WellnessSBJ Centre of Excellence Pvt Ltd3
FAQs
कौशल विकास योजना को कब और किसके द्वारा शुरू किया गया है?

कौशल विकास योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 15 जुलाई 2015 को शुरू किया गया है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 10वीं 12वीं या बीच मे पढ़ाई छोड़ चुके देश के बेरोज़गार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोज़गार उपलब्ध कराया जाता है।

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का क्या उद्देश्य है?

PM Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य देश के युवाओं मे स्किल का विकास कर उनको रोज़गार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है जिससे कि देश मे बेरोज़गारी दर मे कमी की जा सके।

PM Kaushal Vikas Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

https://www.pmkvyofficial.org/

Leave a Comment